Aishwarya Rai Bachchan से Akshay Kumar तक, इन बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने साउथ की फिल्म से किया था डेब्यू
ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. दो बार फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता. बॉलीवुड में डेब्यू से पहले उन्होंने तमिल भाषा की फिल्म इरुवर और जींस में काम किया था.
अक्षय कुमार आज बॉलीवुड का बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं. उनके नाम पर दर्शक सिनेमाघरों तक खिंचे चले आते हैं. बॉलीवुड में सौगंध नाम की फिल्म से अक्षय ने अपना डेब्यू किया था. हालांकि सौगंध से पहले वह विष्णु विजय नाम की कन्नड़ फिल्म में काम कर चुके थे.
दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से अपना डेब्यू किया था. फिल्म सुपरहिट रही और दीपिका का करियर भी यहां से चल पड़ा. बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि ओम शांति ओम से पहले दीपिका ऐश्वर्य नाम की कन्नड़ फिल्म में काम कर चुकी थीं.
प्रियंका चोपड़ा की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म थी अंदाज. इस फिल्म में उनके साथ थे अक्षय कुमार और लारा दत्ता. लेकिन इस फिल्म से पहले वह तमिल फिल्म तमीजन में नजर आ चुकी थीं,
अनिल कपूर ने भी अपना एक्टिंग करियर साउथ की फिल्म से शुरू किया था. उनकी पहली फिल्म थी पल्लवी अनु पल्लवी. यह कन्नड़ भाषा में थी.