'ये लड़कियां ना-महरम हैं', पाकिस्तान में क्यों मंच छोड़कर भागा जाकिर नाइक? पीछे-पीछे दौड़ने लगे अधिकारी
पाकिस्तान में भी विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को लेकर विवाद बढ़ गया है.
पाकिस्तानी एनजीओ पाकिस्तान स्वीट होम फाउंडेशन अनाथ लड़कियों की मदद करने वाले के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में जाकिर नाइक को भी बुलाया गया था.
इस कार्यक्रम में एंकर ने लड़कियों को बेटियां कहकर संबोधित किया था, जिसके बाद जाकिर नाइक गुस्से में उठकर स्टेज छोड़कर चला गया.
जाकिर नाइक को युवा अनाथ लड़कियों को पढ़ाई में अच्छा करने के लिए पुरस्कार देने के लिए बुलाया गया था. इस दौरान जब उसे सम्मान देने के लिए कहा गया तो वह उठकर कार्यक्रम स्थल से बाहर चला गया.
जानकारी के अनुसार एंकर ने लड़कियों को बेटी कहकर संबोधित किया था. जिस पर जाकिर नाइक ने कहा, एंकर ने जो लड़कियों को बेटियां बोला है, वो गलत है. आप उन्हें छू नहीं सकते हैं. वो इन लड़कियों को बेटियां नहीं कह सकते हैं.
जाकिर नाइक ने कहा, 'इन लड़कियों को गैर-महरम माना जाता है'. इसका अर्थ होता है, जो इंसान आप से संबंधित ना हो या फिर आप जिसे जानते नहीं हैं. ऐसे लोग शादी के पात्र हो जाते हैं.
बता दें कि जाकिर नाइक इस्लामाबाद, कराची और लाहौर सहित प्रमुख पाकिस्तानी शहरों में सार्वजनिक भाषणों को देने वाला है.
इसके अलावा वो अपनी यात्रा के दौरान शुक्रवार की प्रार्थना सभाओं का नेतृत्व भी करेगा.