Year Ender 2023: कभी रोया तो कभी दुनिया को डराया, किम जोंग उन की 5 तस्वीरें
उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन आए दिन सुर्खियों में रहता है. कभी वह अपने तानाशाही रवैये की वजह से चर्चा में आता है तो कभी सार्वजनिक सभाओं में रोने की वजह से सबका ध्यान खींचता है.
इसी साल सितंबर में किम जोंग उन रूस की यात्रा पर गया था. इसके लिए उसने उत्तर कोरिया से रूस तक ट्रेन से यात्रा की थी.
रूस की यात्रा के दौरान किम जोंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिला था. इस दौरान हथियार और खाद्य आपूर्ति के आदान-प्रदान की बात तय हुई थी.
किम जोंग आए दिन अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया को परमाणु हमले की धमकी देता रहता है. उसने इन देशों से कहा है कि अगर उसे उकसाया गया तो वह न्यूक्लियर बम दाग देगा.
उत्तर कोरियाई तानाशाह देश की घटती जन्म दर को लेकर चिंता में है. इसको लेकर उसने एक सार्वजनिक सभा में वह महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने की गुजारिश की और फिर फूट-फूट कर रोने लगा.