World Snowfall: बर्फबारी से कई देशों में हाहाकार, जापान में सर्दी से 15 की मौत, अमेरिका-कनाडा में भी स्थिति गंभीर, देखें तस्वीरें
अमेरिका में सबकुछ ठप है. जन जीवन इस तरह से रुका हुआ है कि आपात स्थिति में भी लोगों को मदद नहीं मिल पा रही है. न्यूयॉर्क के बफैलो एरिया में तीन लोगों की मौत हुई है जिसमें से दो लोगों की घर में मर गए हैं. (फोटो -@MyChevres)
जापान में भारी बर्फबारी के कारण 18,000 से अधिक लोग बिजली और पानी से वंचित रह चुके है. (फोटो- @nilesh_pat)
जापान के यामागाटा प्रान्त के कई क्षेत्रों में 229 सेमी हिमपात हुई, आओमोरी में - 193 सेमी, निगाटा - 170 सेमी, होक्काइडो - 154 सेमी, फुकुशिमा 148 सेमी. (फोटो- @nilesh_pat)
जापान में मौसम अधिकारियों ने सार्वजनिक परिवहन और बिजली आउटेज पर संभावित प्रभावों के लिए सावधानी बरतने का आग्रह किया है. (Image Source- @peckpalit)
पूर्वी अमेरिका के कुछ हिस्सों में भीषण हिमपात और कड़ाके की ठंड से मौसम संबंधी मौतों की संख्या बढ़कर कम से कम 28 हो गई है. (Image Source- @IamUsmanAQ)
संयुक्त राज्य अमेरिका में लाखों लोग सर्दियों के तूफान से प्रभावित हुए हैं. बम चक्रवात से 14 लाख से ज्यादा घर और व्यवसाय गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं क्योंकि इससे ब्लैकआउट, बिजली आउटेज और तापमान में गिरावट आई है. (Image Source- @rheytah)
अमेरिका के मुख्य शहरों में बर्फबारी ने लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशानी में डाल दिया है. अमेरिका में हालात बेकाबू हो गए हैं. लोग घरों में कैद हैं. (Image Source- @AhmedYo32362180)
उत्तरी कनाडा में भयानक ठंड की वजह से तापमान माइनस -52 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालत ये है कि पानी कुछ सेकंड में जम जा रहा है. (Image Source- @FrancieLeMieux2)
अमेरिका से सटे कनाडा में भी बर्फबारी से सामान्य जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. सड़क पर बर्फ की चादर बिछ चुकी है. आप तस्वीरों में साफ देख सकते है कि कैसें सड़के के किनारे पेड़ों पर बर्फ गिरी हुई है. (Image Source-@mayanickseth)