Burj khalif Building: बुर्ज खलीफा जल्द ही खोने वाला है सबसे ऊंची इमारत होने का ताज! इस टावर की वजह से छिन जाएगा तमगा, जानें
दुबई में साल 2010 में बुर्ज खलीफा का निर्माण किया गया था. इसकी ऊंचाई 828 मीटर है. उस समय से ये दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग का खिताब अपने नाम किए हुए है.
सऊदी अरब में निर्माणाधीन जेद्दा टावर जल्दी ही बुर्ज खलीफा को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग का तमगा हासिल कर लेगा. जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जेद्दा टावर की हाइट 1,000 मीटर होने की उम्मीद है.
उत्तरी जेद्दा में स्थित जेद्दा टावर को 5 साल के बाद साल 2023 में फिर से बनाना शुरू किया गया है. हालांकि, इसे बनने में कितना वक्त लगेगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है. वहीं बुर्ज खलीफा की कुल ऊंचाई 828 मीटर है और इसमें कुल 160 फ्लोर है.
जेद्दा टावर को किंगडम टावर के नाम से भी जाना जाता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की मानें तो ये बुर्ज खलीफा से लगभग 162 मीटर ऊंची रहने वाली है. जेद्दा टावर का निर्माण जेद्दा इकोनॉमिक कंपनी की ओर से किया जा रहा है.
बुर्ज खलीफा से पहले दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का रिकॉर्ड ब्लैंचर्ड नॉर्थ डकोटा में KVLY-टीवी मस्तूल के पास थी.
जेद्दा टॉवर की महत्वाकांक्षी डिजाइन और इसको बनाने में कुल 1.23 बिलियन डॉलर की लागत लगने वाली है. ये आने वाले समय में बुर्ज खलीफा को हाइट के मामले में पीछे छोड़ देगा.
ब्रिटेनिका की रिपोर्ट के मुताबिक बुर्ज खलीफा टावर को औपचारिक रूप से 4 जनवरी 2010 को खोला गया था, लेकिन उस समय इसके पूरे हिस्से नहीं खोला गया था.