Richest Leaders Photos: सुनक से बाइडेन और पुतिन से लेकर किम जोंग तक...दुनिया के सबसे अमीर नेताओं की लिस्ट
ब्रिटेन के भारतीय मूल के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) दुनिया के सबसे अमीर नेताओं में से एक हैं. हालिया संडे टाइम्स रिच लिस्ट के अनुसार सुनक और उनकी पत्नी की ज्वाइंट अनुमानित कुल संपत्ति 843 मिलियन डॉलर है. उनका अधिकांश पैसा एक सफल व्यावसायिक करियर से आया है. उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति करीब 497 मिलियन डॉलर की मालकिन हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के पास करीब 8 मिलियन डॉलर की संपत्ति है. हालांकि कुछ सोर्स का दावा है कि उनकी संपत्ति करीब 9 मिलियन डॉलर है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पास करीब 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. 2018 में रूसी संघ के केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा था कि पुतिन ने 2011 और 2016 के बीच आधिकारिक तौर पर केवल 6 लाख 73 हजार डॉलर कमाए थे. यह भी पता चला कि उनके पास सेंट पीटर्सबर्ग में एक अपार्टमेंट और बैंक सेंट पीटर्सबर्ग में 230 शेयर थे. यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से सभी की निगाहें रूस पर हैं.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के पास करीब 1.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. वर्ष केवल 22,000 डॉलर का उनका मामूली वेतन है. हालांकि, 2012 में यह खुलासा हुआ था कि जिनपिंग और उनके परिवार ने संपत्ति निवेश फर्म शेन्ज़ेन युआनवेई के 244 मिलियन डॉलर के शेयर सहित कई होल्डिंग कंपनियों में निवेश छुपाया है.
स्पीयर्स मैगज़ीन के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पास 31.5 मिलियन डॉलर की संपत्ति है. मैक्रों 2008 में रोथ्सचाइल्ड एंड सी के लिए एक निवेश बैंकर थे. दो साल बाद राजनीति में प्रवेश किया. राष्ट्रपति की भूमिका निभाने के लिए अपनी खुद की पार्टी बनाने का फैसला लिया और वह 2017 में चुने गए. मैक्रॉन अब राष्ट्रपति के रूप में 2 लाख 20 हजार 500 डॉलर प्रति वर्ष कमाते हैं.
कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) का जन्म एक धनी राजनीतिक परिवार में हुआ था. जस्टिन ट्रूडो की कुल संपत्ति 13 मिलियन डॉलर आंकी गई है.
तुर्किए के पीएम रेसेप तईप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) के पास 50 मिलियन डॉलर की संपत्ति है. 2018 में, एर्दोगन की कुल संपत्ति 58 मिलियन डॉलर आंकी गई थी, लेकिन हाल के अनुमानों के अनुसार यह 50 मिलियन डॉलर है. तुर्किए में 6 फरवरी 2023 को आए भीषण भूकंप से भारी तबाही हुई है.
राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) और उनके परिवार की संपत्ति 2019 में 1.5 मिलियन डॉलर होने का अनुमान लगाया गया था. फोर्ब्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौजूदा संपत्ति करीब 20 मिलियन डॉलर है. राष्ट्रपति की भूमिका निभाने से पहले वो प्रसिद्ध कॉमेडियन थे.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (Cyril Ramaphosa) के पास करीब 450 मिलियन डॉलर की संपत्ति है. राष्ट्रपति के रूप में अपनी भूमिका के लिए सिरिल रामाफोसा का वार्षिक वेतन करीब 2 लाख 12 हजार डॉलर है.
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन (Kim Jong Un) ने 2013 से अब तक 5 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति अर्जित की है. चीन, ऑस्ट्रिया, रूस और स्विटजरलैंड सहित अन्य देशों में रखे गए 200 से अधिक बैंक खातों में उनकी अकूत संपत्ति जमा है.