तुर्किए-सीरिया में भारत का 'ऑपरेशन दोस्त', रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीमें, भारतीय सेना के डॉक्टर्स बनें देवदूत, देखें Pics
तुर्किए में आए भूकंप को देख भारत सरकार ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. एनडीआरएफ की टीम, राहत सामग्री के साथ तुर्किए में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. भारत सरकार ने इस राहत बचाव कार्य को ऑपरेशन दोस्त का नाम दिया है.
तुर्किए के नूरदागी में एनडीआरएफ की टीमें खोज और बचाव अभियान चला रही हैं.
इन तस्वीरों में एनडीआरएफ की टीम मलबे में दबे लोगों को निकालते दिख रही हैं.
भूकंप से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए विशेष रूप से डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा समेत अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ एनडीआरएफ की 3 टीमों को भारत से तुर्किए भेजी गई हैं.
तुर्किए के हाटे में भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल में विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों को चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट में तस्वीर को शेयर कर लिखा, एनडीआरफ की टीम गजियांटेप में खोज और बचाव अभियान में जुटी है.
तुर्किए में एनडीआरएफ के जवान लोगों को सांत्वना देने का भी काम कर रहे हैं. बहुत से लोग 3 दिन से अपनों की तलाश में भटक रहे हैं.