राफेल, मिग-29 और J-35...ये हैं दुनिया के 6 सबसे खतरनाक फाइटर जेट, जिनसे दहल जाता है समंदर से आसमान; PHOTOS
MiG-29K भारतीय नौसेना का भरोसेमंद हथियार है. इसे भारत रूस के साथ मिलकर बनाता है. ये मल्टी-रोल, एयर-डिफेंस, ग्राउंड अटैक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. MiG-29K भारत के INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत से ऑपरेट होता है. इसकी खासियत है कि यह समुद्री परिस्थितियों में भी शानदार परफॉर्मेंस देता है. भारतीय नौसेना इसे लगभग दो दशक से इस्तेमाल कर रही है. इसकी तकनीक रूस की लंबी वायुसेना परंपरा पर आधारित है.
चीन के Shenyang J-15 को Flying Shark कहते हैं. यह People's Liberation Army Navy (PLAN) के एयरक्राफ्ट कैरियर्स से उड़ता है. इसकी बड़ी और भारी बॉडी इसे लंबी दूरी तक हथियार ले जाने में सक्षम बनाती है. इसकी स्पीड लगभग Mach 2 है. ये एयर-टू-एयर, एंटी-शिप मिशन में इस्तेमाल होता है.इसकी बड़ी और भारी बॉडी इसे लंबी दूरी तक हथियार ले जाने में सक्षम बनाती है. हालांकि टेक्नोलॉजी के लिहाज से यह अमेरिकी और यूरोपीय जेट्स से थोड़ा पीछे माना जाता है, लेकिन चीन इसे लगातार अपग्रेड कर रहा है.
Rafale M फ्रांस की नौसेना की जान मानी जाती है. इसकी स्पीड Mach 1.8 है. इसका इस्तेमाल एयर-टू-एयर, ग्राउंड अटैक, एंटी-शिप मिशन में होता है. इसमें Meteor और SCALP-EG जैसे एडवांस हथियार करता है. Rafale M को फ्रांस की नौसेना में शामिल किया गया है और यह बहुत ही एडवांस्ड फाइटर जेट है. भारत ने भी हाल ही में अपने नए विमानवाहक पोत के लिए इसे चुना है. इसकी मल्टी-रोल क्षमता इसे दुनिया के सबसे विश्वसनीय कैरियर-बेस्ड फाइटर जेट्स में शामिल करती है.
अमेरिका F A-18E F Super Hornet अमेरिकी नौसेना की रीढ़ है. इसे USA की सबसे बड़ी नेवल ऑपरेशंस में शामिल किया गया है. ये मल्टी-रोल, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, रिफ्यूलिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है.इसे USA की सबसे बड़ी नेवल ऑपरेशंस में शामिल किया गया है. इसके साथ-साथ भारत भी इसे अपने विमानवाहक पोत पर शामिल करने पर विचार कर चुका है. इसकी डिजाइन और टेक्नोलॉजी इसे हर परिस्थिति में परफॉर्म करने लायक बनाती है.
अमेरिका का F-35B Lightning II स्टेल्थ मास्टर है. इसका इस्तेमाल स्टेल्थ अटैक, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, ISR में होता है. F-35B दुनिया का एकमात्र स्टेल्थ फाइटर जेट है, जो कैरियर-बेस्ड भी है और VTOL ऑपरेशन कर सकता है. इसकी स्टेल्थ टेक्नोलॉजी इसे रडार से छिपा कर रखने में मदद करती है. अमेरिका के अलावा ब्रिटेन और जापान भी इसका इस्तेमाल करते हैं.
चीन का Shenyang J-35 अगली पीढ़ी का चीनी फाइटर जेट है. यह विशेष रूप से चीनी नेवी के नए एयरक्राफ्ट कैरियर्स के लिए डिजाइन किया गया है. यह अमेरिकी F-35 का चीनी हथियार है. इसमें ट्विन इंजन, इंटरनल वेपन बे, स्टेल्थ डिजाइन है.