World Best Snipers: ये हैं दुनिया के बेहद खतरनाक स्नाइपर्स, जंग के मैदान में सैकड़ों दुश्मनों को उतार चुके हैं मौत के घाट
चार्ल्स बेंजामिन अमेरिका के हैं. वो देश के मरीन में एक स्नाइपर के रूप में काम करते थे. उन्होंने वियतनाम युद्ध के दौरान 16 महीने काम किया था. उन्होंने इस दौरान कुल 103 लोगों को मारा था.
हेनरी डकी नॉर्वेस्ट एक कनाडाई स्नाइपर थे. इन्हें वर्ल्ड वॉर 1 में अपने कारनामों के लिए जाना जाता है. इनका जन्म 1 मई 1884 को फोर्ट सस्केचेवान, अल्बर्टा में हुआ था. नॉर्वेस्ट ने 1915 में कनाडाई सेना में शामिल हुए.
क्रिस्टोफर स्कॉट काइल एक यूनाइटेड स्टेट्स नेवी सील स्नाइपर थे. इन्होंने इराक में ड्यूटी के दौरान चार दौरे किए. काइल का जन्म ओडेसा, टेक्सास में 8 अप्रैल 1974 को हुआ था. हालांकि साल 2013 में उनकी हत्या कर दी गई थी.
वासिली ग्रिगोरिविच जैतसेव एक सोवियत स्नाइपर थे. इन्होंने सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान रेड आर्मी में सेवा की थी. अपने पूरे करियर में कुल 242 लोगों को अपने निशाने से मौत के घाट उतारा है.
ल्यूडमिला मिखाइलोव्ना पावलीचेंको एक महिला सोवियत स्नाइपर थीं. इन्होंने अपने सैन्य करियर के दौरान 309 को मारा है.
फ्योडोर ओखलोपकोव एक सोवियत स्नाइपर थे. 2 मार्च 1908 को रूस के क्रेस्ट-खल्द्झाय गांव में हुआ था. अपने करियर के दौरान फ्योडोर ने 429 लोगों को मारा है.