जहां जगविंदर पटियाल कर रहे थे वॉर रिपोर्टिंग, वहीं आकर गिरा बम, बाल-बाल बचे
इजरायल लगातार लेबनान पर अटैक कर रहा है. वो बेरूत में लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है.
इस दौरान रिपोर्टिंग कर रहे ABP न्यूज़ के रिपोर्टर जगविंदर पटियाल के पास भी एक बम फट गया. हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं लगी. वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
ABP न्यूज़ के रिपोर्टर जगविंदर पटियाल उस बिल्डिंग के पास रिपोर्टिंग कर रहे थे, जहां पर हिजबुल्लाह के लोग सुबह के समय मीटिंग करते थे.
इजरायल के हमले के बाद आस पास की बिल्डिंग पूरी तरह से तबाह हो गई हैं.
उन्होंने बताया कि इजरायल के ड्रोन लगातार इलाके में घूम रहे हैं. उनकी आवाज लगातार सुनी जा रही है. लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से कोई उन्हें देख नहीं पा रहा है.
ABP न्यूज़ के रिपोर्टर जगविंदर पटियाल ने बताया कि इजरायल लगातार लेबनान की राजधानी बेरूत के उन इलाकों को भी निशाना बना रहा है, जहां पर बहुमंजिला इमारत हैं.
उन्होंने बताया कि इन हमलों से पहले लोगों को यहां पर बाहर निकाल लिया गया था. इजरायल के हवाई हमले के बाद यहां पर सब तबाह हो गया है.