10 लाख से अधिक भारतीय करते हैं कुवैत में काम, वहां कमाया 1 लाख तो भारतीय करेंसी में होगी क्या वैल्यू, जानिए
जब भी हम किसी महंगे करेंसी के बारे में सोचते हैं तो अक्सर डॉलर का नाम आता है. लेकिन सच्चाई यह है कि डॉलर दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा नहीं है. वास्तव में, दुनिया की सबसे मूल्यवान करेंसी कुवैती दिनार (KWD) है.
दुनिया की सबसे अधिक मूल्यवान मुद्रा कुवैती दिनार (KWD) है, जिसकी वर्तमान में एक दिनार की कीमत वाइस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 283.35 भारतीय रुपये है.
कुवैत की आर्थिक स्थिरता बड़े ऑयल रिजर्व और टैक्स फ्री सिस्टम इस करेंसी को दुनिया की सबसे मजबूत मुद्रा बनाते हैं. यही कारण है कि भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों से लोग कुवैत में काम करने जाते हैं.
कुवैत के भारतीय दूतावास के मुताबिक लगभग 10 लाख भारतीय रहते हैं, जो कुवैत की कुल आबादी का 21 फीसदी है. कुवैत की कुल वर्कफोर्स में भी 30 फीसदी भारतीय ही हैं.
अगर आप कुवैत में काम करके हर महीने 1 लाख कुवैती दिनार कमाते हैं तो उसकी भारतीय मुद्रा में कीमत लगभग 2 करोड़ 83 लाख रुपये होती है. कुवैत में औसत मासिक वेतन 404 KWD से 1,600 KWD तक होता है, जो नौकरी की कैटेगरी पर निर्भर करता है.
कुवैत में अलग-अलग नौकरियों में मिलने वाली सैलरी अलग होती है. उदाहरण के तौर पर एक आईटी इंजीनियर की औसत सैलरी 626 KWD प्रति माह है.कुवैत में काम करने वाले किसी भी भारतीय की सबसे ऊंची सैलरी 5,640 KWD प्रति माह है.
कुवैती दिनार सिर्फ कुवैत में ही नहीं, बल्कि बहरीन और जॉर्डन में भी प्रमुख मुद्रा है. हालांकि, इनमें सबसे अधिक मूल्य कुवैती दिनार का है.
दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान मुद्रा बहरीन दिनार है, और उसके बाद ओमानी रियाल, जॉर्डन दिनार, और फिर ब्रिटिश पाउंड का स्थान आता है.