World Thinnest Building: तेज हवा से भी हिलने लगती है 91 फ्लोर की बिल्डिंग ! जानें दुनिया की सबसे पतली बिल्डिंग की कहानी
ABP Live | 12 Apr 2023 10:08 PM (IST)
1
अमेरिका का शहर न्यूयॉर्क अपने ऊंची-ऊंची बिल्डिंग के लिए जाना जाता है.
2
न्यूयॉर्क ने स्टाइनवे टावर नाम की एक बिल्डिंग है, जो अपने नायाब डिजाइन के लिए जानी जाती है.
3
स्टाइनवे टॉवर में कुल 91 फ्लोर हैं और ये दुनिया की सबसे पतली बिल्डिंग होने का रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए है.
4
ये इतनी पतली है कि तेज हवा के छोके में ये हिलने लग जाती है.
5
इसका डिजाइन दुनिया में मौजूद बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना पेश करती है.
6
इस बिल्डिंग का रेशियों 24:1 है. इसकी कुल लंबाई 1428 फीट है.
7
स्टाइनवे टावर में कुल 46 फ्लोर एक घर की तरह हैं, जहां लोग रह सकते हैं.
8
स्टाइनवे टावर में हर रूम का डिजाइन एक-दूसरे से अलग है और बेहद ही खूबसूरत है.