US Attacks Iran Nuclear Sites: जिस समय अमेरिकी सेना ईरान पर बरसा रही थी बम, वॉर रूम में मौजूद थे राष्ट्रपति ट्रंप, सामने आईं तस्वीरें
इस बीच व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया है कि जब अमेरिकी सेना ने ईरान पर एयरस्ट्राइक की, उस समय राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ वॉर रूम में मौजूद थे और हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए थे.
रविवार सुबह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमलों की जानकारी दी. उन्होंने कहा, सभी अमेरिकी विमान अब ईरान की हवाई सीमा से बाहर निकल चुके हैं और सुरक्षित घर लौट रहे हैं. सबसे ज्यादा बम फोर्डो नाम की साइट पर गिराए गए.
उन्होंने आगे अमेरिकी सेना की तारीफ करते हुए कहा, “हमारे महान योद्धाओं को बधाई! दुनिया की कोई और सेना ऐसा नहीं कर सकती.” इसके साथ ही कहा कि अब शांति का समय है. हालांकि, अभी तक ईरान की तरफ से इस हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने शांति का रास्ता नहीं चुना तो अमेरिका की अगली कार्रवाई पहले से कहीं ज्यादा तीव्र और सटीक होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रविवार को पेंटागन में अमेरिकी सेना एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें इस सैन्य अभियान से जुड़ी और जानकारियाँ साझा की जाएंगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मिलकर बेहतरीन तालमेल के साथ काम किया.
राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका और इजरायल के बीच गहरे सहयोग की सराहना करते हुए कहा, “मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमने एक ऐसी टीम की तरह काम किया जैसा शायद पहले कभी नहीं हुआ. हमने इजरायल के सामने मौजूद बड़े खतरे को खत्म करने की दिशा में अहम कदम उठाया है.”