अज्ञात हमलावरों के खौफ में मसूद अजहर! जानें पाकिस्तान में मारे गए भारत के कितने मोस्ट वांटेड आतंकी
हाफिज सईद का खास सहयोगी और लश्कर ए तैयबा का आतंकी अबु कताल पाकिस्तान में 15 मार्च 2025 को मारा गया. अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर जिसे इम्तियाज आलम के भी नाम से जाना जाता था. उसकी 20 फरवरी 2023 को रावलपिंडी में हत्या कर दी गई थी. कश्मीरी में आतंकी घटनाओं के पीछे पीर को जिम्मेदार माना गया था. वो 15 सालों से पाकिस्तान में रह रहा था.
खालिस्तानी कमांडो फोर्स के नेता परमजीत पंजवर की 6 मई 2023 को लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
जैश ए मोहम्मद के आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान के सियालकोट में 11 अक्तूबर 2023 को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. लतीफ साल 2016 में हुए पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था.
जम्मू निवासी अबु कासिम कश्मीरी की 8 सितंबर 2023 को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जम्मू के राजौरी में हुए हमले का मुख्य आरोपी अबु कासिम था.
लश्कर ए तैयबा के टॉप आतंकी रियाज अहमद की 8 सितंबर 2023 को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
खालिस्तानी आतंकी हरमीत सिंह की 27 जनवरी 2020 को लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.