12 पत्नी, 102 बच्चे और 578 पोते-पोतियां, इस शख्स का पूरा परिवार को देखकर सर पकड़ लेंगे
इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया ब्लॉगर theindotrekker ने एक रिपोर्ट पेश की है. इसके मुताबिक एक तरफ कई देश जनसंख्या की गिरावट से परेशान हैं और वो अपने देश के लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. वहीं अफ्रीकी देश युगांडा के रहने वाले एक आदमी ने सबसे ज्यादा बच्चा पैदा करने रिकॉर्ड बना दिया है.
इस आदमी ने ऐसा कारनामा किया है जिसके बारे में जानकर भारत और चीन में रहने वाले लोग अपने देश की बढ़ती आबादी को भी भूल जाएंगे. जी हां, युगांडा के एक शख्स ने 10 या 20 नहीं बल्कि 102 बच्चे पैदा कर डाले हैं.
युगांडा के पूर्वी हिस्से में मूकीजा गांव के रहने वाले मुसा कसेरा नाम के शख्स ने पूरे 102 बच्चे पैदा किए हैं. वो 578 नाती-पोतों का दादा व नाना है. उसकी उम्र 70 साल है.
बड़ा परिवार होने के कारण मुसा कसेरा को बच्चों का भरण-पोषण करने में भी काफी दिक्कतें आने लगी है. भुखमरी के बीच उसके लिए घर चलाना भी मुश्किल हो गया है.
मुसा कसेरा की पत्नियों के बच्चों की औसत निकाली जाए तो वो हर महिला से कम से कम आठ या नौ बार पिता बना है. theindotrekker की रिपोर्ट के मुताबिक जब बच्चों की संख्या बढ़ना बंद नहीं हुआ तो मुसा कसेरा ने पत्नियों को गर्भनिरोधक गोलियां देना शुरू कर दिया.
मूसा ने अपनी पहली शादी साल 1972 में की थी. वो तब 17 साल के थे. इसके बाद वो एक के बाद एक 12 महिलाओं के पति बन गए हैं.
मूसा ने कभी इस बारे में गौर ही नहीं किया कि इतने बच्चे पैदा होने के बाद वो उनका खाना कैसे खिलाएंगे.