India UAE Flight: UAE में काम करने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी, मात्र 4000 रुपये में 'मिलेगा' प्लेन टिकट, जानिए कैसे
ABP Live | 05 May 2023 02:41 PM (IST)
1
यूएई की अल्ट्रा-लो-कॉस्ट एयरलाइन Wizz Air अबू धाबी से भारत के लिए फ्लाइट शुरू करना चाहती है.
2
यूएई की अल्ट्रा-लो-कॉस्ट एयरलाइन Wizz Air केवल 4000 रुपये में भारत के लिए टिकट बेचने का फैसला ले सकती है.
3
Wizz Air के मैनेजिंग डायरेक्टर जोहान ईहागन ने कहा कि हम भारत से बिजनेस करना चाहते हैं. इसके लिए भारत एक फायदेमंद जगह है.
4
Wizz Air भारत के अलावा पाकिस्तान के लिए भी उड़ान सेवाओं को शुरू करना चाहती है.
5
अभी फिलहाल Wizz Air आठ विमानों का इस्तेमाल संचालन के लिए करती है.
6
Wizz Air ने पिछले साल 12 लाख पैसेंजरों को सर्विस दी है. इस बार उनका टारगेट 20 लाख पैसेंजर का है.
7
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मैनेजिंग डायरेक्टर जोहान ईहागन ने कहा कि कम लागत वाली विमान सेवा की भारी मांग है.