UAE Rains: बारिश लाएगी तबाही? दुबई-अबू धाबी समेत यूएई के कई शहर फिर पानी से लबालब! जानें, आगे कैसा रहेगा मौसम
बारिश और आंधी के चलते कई शहरों में जहां सड़कें जलमग्न नजर आईं. वहीं, ऐहतियाती तौर पर दुबई से आने और जाने वाली कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया.
'गल्फ न्यूज' को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डीएक्सबी) के प्रवक्ता ने बताया, गुरुवार सुबह कुल 13 फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया और रात को आने वाली पांच फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. इस बीच, एमाइरेट्स एयरलाइन ने भी ऐलान किया कि खराब मौसम की वजह से डीएक्सबी पर उसकी फ्लाइट्स भी कम की जा रही हैं.
इस बीच, दुबई के कई इलाकों में सड़कों पर बारिश का पानी भर गया और उसके बाद पुलिस को अलर्ट जारी करना पड़ा. पुलिस की ओर से अपील की गई कि सभी लोग बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें. जहां सड़कें जलमग्न हैं, वे वहां जाने से बचें. अगर कोई बारिश के पानी के बीच वाहन में फंस जाए तो वह इंजन ऑन न करे.
यूएई के विभिन्न शहरों में बारिश के बाद वहां के नेशनल सेंटर ऑफ मीट्रोलॉजी (एनसीएम) ने बताया गया कि लाल सागर में कम दबाव के विस्तार की वजह से मौसम अस्थिर हो गया था. हालांकि, ताजा बारिश के पिछले महीने हुई अभूतपूर्व बारिश की तुलना में कम गंभीर रहने का अनुमान है. फिर भी लोगों से ऐहतियात बरतने का आग्रह किया गया है.
यह पूछे जाने पर कि यूएई में आगे मौसम कैसा रहेगा? वहां के एनसीएम में सीनियर मीट्रोलॉजिस्ट डॉ हबीब अहमद ने न्यूज वेबसाइट 'गल्फ न्यूज' को बताया- हम मानकर चल रहे हैं कि तीन मई, 2024 से पांच मई, 2024 के बीच अबू धाबी, दुबई, शाहजाह और अजमान के तटीय इलाकों में बारिश नहीं होगी. इस दौरान बादल छाए रह सकते हैं और आसमान साफ रहने की संभावना भी जताई गई है.
मौसम के पूर्वानुमान को लेकर डॉ हबीब अहमद ने आगे यह जानकारी दी, देश के अंदरूनी इलाकों और दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में (अल-दफराह, अल ऐन, फुजैराह और आसपास के इलाके) हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.
दो हफ्ते पहले दुबई में आए अभूतपूर्व तूफान के चलते कई दिनों तक वहां जन-जीवन अस्त व्यस्त रहा था. 14-15 अप्रैल को भीषण बारिश के चलते अरब प्रायदीप के क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए थे. दुबई में इस दौरान 1949 के बाद से सबसे अधिक बारिश हुई थी.
दुनिया के व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक दुबई एयरपोर्ट ने उस दौरान यात्रियों को वहां न जाने की सलाह दी थी. बयान जारी करते हुए कहा गया था- जब तक बेहद जरूरी न हो, तब तक आप हवाई अड्डे न जाएं.