आसमान में दिखेंगे दो-दो चांद… क्या धरती पर मचेगी 2013 जैसी तबाही? जान लें इस मिनी मून के बारे में बेहद अहम बातें
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बताया कि दो महीने तक आसमान में दो चांद नजर आएंगे. नासा के एस्टेरॉयड टेरेस्ट्रीयल इंपैक्ट लास्ट अलर्ट (ASTLAS) ने बताया है कि इस महीने पृथ्वी के करीब से एक एस्टेरॉयड गुजरेगा, जिसकी वजह से वह आसमान में चांद की तरह दिखाई देगा.
नासा के ऐस्ट्रोनॉमर्स के मुताबिक, इस एस्टेरॉयड का नाम 2024 पीटी5 है. यह धरती पर रहने वाले लोगों को 29 सितंबर को आसमान में नजर आएगा और 25 नवंबर को आसमान से गायब हो जाएगा.
पृथ्वी की ग्रेविटेशनल फोर्स के वजह से यह एस्टेरॉयड पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करेगा. दो महीने तक परिक्रमा करने के बाद यह एस्टेरॉयड अंतरिक्ष में गायब हो जाएगा.
साल 2013 में एक ऐसा ही एस्टेरॉयड धरती के पास से गुजर रहा था, लेकिन उस एस्टेरॉयड के ब्लास्ट की वजह से रूस के चेल्याबिंस्क के कई इलाकों में काफी नुकसान हुआ था और कई लोगों को चोटें भी आई थीं. 2024 में जो एस्टेरॉयड गुजरने वाला है वह 2013 के एस्टेरॉयड से काफी ज्यादा बड़ा है.
अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिनल सोसाइटी के एक रिसर्च नोट के अनुसार 2024 पीटी5 का आकार घोड़े की नाल जैसा होगा. यह साइज में काफी बड़ा होगा. बताया जा रहा है कि यह व्यास में 37 फीट का होगा. इसका साइज करीब 16 से 138 फीट के बीच हो सकता है. यह बताया गया कि इस एस्टेरॉयड के पृथ्वी के चारों ओर घूमने के दौरान धरती को कोई नुकसान नहीं होगा.
2024 पीटी5 पृथ्वी से करीब 2.6 मिलियन की दूरी पर परिक्रमा करेगा. यह दूरी चांद और पृथ्वी के बीच की दूरी का दस गुना है. इस वजह से इस एस्टेरॉयड से धरती को नुकसान का खतरा काफी कम है.
2024 पीटी5 एस्टेरॉयड को मिनी मून की कैटेगरी में रखा गया है, जो थोड़े समय के लिए पृथ्वी के ऑर्बिट में रहते हैं. हालांकि, कोई एस्टेरॉयड ऑर्बिट में कितने समय तक रहता है, इसकी समयसीमा कम ज्यादा हो सकती है. कुछ एस्टेरॉयड सालों तक रहते हैं और 2024 पीटी5 की तरह कई एस्टेरॉयड बस कुछ महीनों या हफ्तों के लिए ही पृथ्वी के इर्द-गिर्द रहते हैं.
हर दस साल में कई बार मिनी मून की घटना देखने को मिलती है. मिनी मून के तौर पर अपना टाइम पीरियड पूरा करने के बाद साल जनवरी 2025 में यह फिर से पृथ्वी के पास से गुजरेगा. ऐस्ट्रोनॉमर्स का अनुमान है कि यह एस्टेरॉयड 2055 और 2084 में भी मिनी मून की तरह आसमान में दिखाई देगा.