Photos: Texas में बर्फीला संकट, पंखों पर जमी बर्फ, तस्वीरें देख हैरान हो जाएंगे आप
एबीपी न्यूज़ | 19 Feb 2021 06:58 PM (IST)
1
बर्फबारी से कितनी तबाही हुई है इसके अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई घरों में पंखे तक पर बर्फ जम गए हैं.
2
सड़कों से लेकर समुद्र तट तक पर बर्फ जम गया है. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं.
3
फाउंटेन पर भी बर्फ जम गया है. लोग इस जगह पर जाकर सेल्फी ले रहे हैं.
4
भारत में बेशक ठंड कम हो गई हो लेकिन अमेरिका में ऐसा बिल्कुल नहीं है. बर्फिली तेज हवा ने वहां के लोगों की जिंदगी को काफी मुश्किल बना दिया है.
5
टेक्सास शहर में हालात और खराब हैं. कई घरों में बिजली नहीं आ रही. बर्फबारी की वजह से बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा है. खबरों के मुताबिक 2.7 मिलियन घरों में ही बिजली बची है.