Arjun Bhalla Shanelle Irani Net Worth: स्मृति ईरानी के दामाद अर्जुन भल्ला की कितनी है संपत्ति, लॉ फर्म में काम करते हैं, तस्वीरों में देखिए लाइफस्टाइल
अर्जुन भल्ला कनाडा के रहने वाले हैं. वो एक NRI हैं. अर्जुन भल्ला ने अपनी स्कूली शिक्षा कनाडा के ओन्टारियो में सेंट रॉबर्ट कैथोलिक हाई स्कूल से की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन भल्ला दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में एक लॉ फर्म में काम करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग $400K (3 करोड़ 30 लाख) के करीब है.
अर्जुन भल्ला के माता पिता का नाम सुनील और शबीना भल्ला है. उनका एक भाई है, जिनका नाम अमर भल्ला है.
अर्जुन भल्ला ने 2009 से 2013 तक बीएससी की पढ़ाई की और यूनाइटेड किंगडम में लीसेस्टर यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री हासिल की.
अर्जुन भल्ला ने यूनाइटेड किंगडम में लीसेस्टर यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री हासिल करने के बाद मई 2014 में एक ब्रांच मैनेजर के रूप में ब्रेकवाटर सॉल्यूशंस इंक में शामिल हो गए.
अर्जुन भल्ला ने पहली जॉब छोड़ने के बाद 2014 अक्टूबर में तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में Apple Inc. के लिए काम करना शुरू किया.