Flight Seat: फ्लाइट पर कौन सी सीट है सफर के दौरान सबसे ज्यादा सेफ, स्टडी में हुआ खुलासा
प्लेन में एकसाश कई सीटें होती हैं. किसी प्लेन में तीन सीटें होती हैं तो कहीं दो सीटें एक साथ होती हैं. प्लेन में सीट के दो क्लास होते हैं. एक इकोनॉमी और दूसरा बिजनेस क्लास. कोई भी पैसेंजर सीट को लेकर बहुत ज्यादा सोचता है.
प्लेन का टिकट बुक करते वक्त सेफ सीट के बारे में शायद ही कोई सोचता है, हालांकि कुछ सुविधा लोग ढूंढते हैं जैसे लेग स्पेस कहां मिलेगा. ज्यादातर लोग प्लेन के आगे वाली सीट को बुक करते हैं, ताकी पहले उतर सकें.
प्लेन में बीच की सीट से दो रो पीछे की सीट ज्यादा सेफ मानी जाती है. अगले वाली सीट पर बैठना थोड़ा खतरों से भरा होता है, क्योंकि प्लेन का पंखा करीब होता है,जहां पर तेल भी भरा जाता है.
विमान में सबसे सुरक्षित सीटों के बारे में लिखते समय, टाइम मैगज़ीन ने बैठने और मौत पर यूएसए के फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) की ओर से किए गए 35 साल की स्टडी का हवाला दिया.
1985 से 2020 के बीच हादसों और मौतों को देखते हुए FAA की रिपोर्ट के मुताबिक बैठने की सबसे खराब जगह प्लेन के बीच में है. केबिन के बीच की सीटों में 39 फीसदी मृत्यु दर थी, जबकि सामने की तीसरी में 38 फीसदी और पीछे की तीसरी में 32 फीसदी थी.
प्लेन में कई तरह की सुविधा होती है, जैसे केबिन क्रू होते हैं. ऑक्सीजन की सुविधा होती है क्योंकि प्लेन बहुत ही ऊंचाई पर होता है, जहां पर लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है.