Flight attendant: खूबसूरत फ्लाइट अटेंडेंट को देख आहें भरते हैं लोग, पैसेंजर ने डेट का दिया ऑफर- देखें तस्वीरें
एम्मा टेलर रेयानएयर के लिए सिर्फ पांच महीनों के लिए एक फ्लाइट अटेंडेंट रही हैं, लेकिन वह पहले से ही प्लेन में सफर करते हुए कई सारे अच्छे पलों के अनुभव कर चुकी हैं.
एम्मा टेलर का पहले से ही एक बॉयफ्रेंड है. इसलिए वो कभी भी फ्लाइट के बाद यात्रियों से नजदीकियां पसंद नहीं करती हैं. एम्मा टेलर के इंस्टाग्राम पर लगभग 7 हजार से ज्यादा लोग फॉलोअर हैं जो उनकी खूबसूरती के मुरीद हैं.
एम्मा टेलर की तस्वीरें बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस हैं. वो कई सारी तस्वीरों में किसी मॉडल से कम नही लगती हैं. उन्हें घूमने का भी बहुत शौक है.
एम्मा टेलर डेली स्टार को जानकारी देते हुए कहा, मैं सफर करने वालो और क्रू मेंबर के बीच हुए रोमांस के बारे में ज्यादा नहीं जानती हूं, लेकिन मैंने सही मायने में बहुत सारे क्रू मेंबर के रोमांस होते देखे हैं.
एम्मा ने कहा कि कई क्रू मेंबर होते हैं जो हकीकत में एक साथ काम करते हैं. वो लोग मैरिड भी होते हैं और एक साथ काम भी करते हैं.
उन्हें सबसे ज्यादा एतराज इस बात से है कि यात्री उनसे फ्लर्ट करने लगते हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें अप्रोच करते हैं.
एम्मा टेलर एक पल को याद करते हुए कहती हैं कि एक बार एक यात्री ने उन्हें सोशल मीडिया पर सर्च किया. उसके बाद वो यात्री डेट पर जाने के लिए बहुत जिद करने लगा.
एम्मा टेलर लंदन की रहने वाली हैं. वो कई मौकों पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ दिखती है. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कई सारी फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं.