Russia Ukraine War: यूक्रेनी शहर सोलेदार के 'दरवाजे' पर रूसी सेना, गरजीं तोपें | देखें तस्वीरें
लड़ाई का आलम ऐसा है कि दोनो ही देशों की सेनाओं ने एक दूसरे को गंभीर नुकसान पहुंचाने का दावा किया है.
यूक्रेन ने कहा कि उसने रूस के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान S-25 को गुरुवार (12 जनवरी) को मार गिराया, उसने यह भी दावा किया कि उसने ओरलान-10 ड्रोन को भी मार गिराया है.
इसके उलट रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी आर्टलरी फायरिंग में 30 यूक्रेनी सैनिक मार गए हैं. इसके अलावा उसने अपने विशेष सैन्य अभियान में दो लड़ाकू टैंक भी तबाह कर दिए.
यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के 500 से अधिक ड्रोन मार गिराए हैं. हालांकि रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़ाई सिर्फ सोलेदार पर ही नहीं चल रही है. यूक्रेन ने बताया कि दोनेत्स्क में भी रूसी सेना आगे बढ़ रही है.
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रूस दोनेत्स्क ओब्लास्ट क्षेत्र पर अपना नियंत्रण लेने की योजना पर काम कर रहा है ताकि वह सामरिक रूस से मजबूत स्थिति में आ सके.
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आने वाले समय में रूस संभवतः दोनेत्स्क ओब्लास्ट क्षेत्र में प्रशासनिक सीमा तक पहुंच कर उनका नियंत्रण अपने हाथ में लेने का प्रयास करेगा.
यूक्रेन का कहना है कि रूस का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन पर कब्जा करके उसके अस्तित्व को खत्म कर देना है.