'कभी इमरान, कभी शिया-सुन्नी विवाद.. भारत के साथ ठीक से रहते तो ये दिन न होते’, शहबाज सरकार पर बरसे पाकिस्तानी
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बीते कुछ दिनों से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर उनकी पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ताओं और समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उससे पहले शिया-सुन्नी विवाद चल रहा था. पाकिस्तान की जनता देश के ऐसे हालात से काफी ज्यादा परेशान है. पाकिस्तानियों ने कहा कि हमारे देश के पास कोई मजबूत छवि वाला राजनीतिक नेता नहीं है, जिस कारण देश की राजनीति स्थिर नहीं रह पा रही है और समय के साथ महंगाई भी बढ़ रही है.
पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहेब चौधरी ने देश में बढ़ती महंगाई पर जनता से बात की. इस पर पाकिस्तान के एक शख्स ने कहा कि किसी भी देश की सरकार को सबसे पहले अपने देश की जनता के विकास के बारे में सोचना चाहिए, लेकिन पाकिस्तानी सरकार सिर्फ कश्मीर को लेकर ही आगे बढ़ने का प्रयास करती रहती है. देश में बढ़ती महंगाई, कम रोजगार, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार का ध्यान नहीं है.
पब्लिक में मौजूद एक और शख्स ने कहा कि आजादी के 78 सालों बाद भी देश की जनता को इतिहास की सच्चाई नहीं पता है, कई ऐसी सच्ची बातों को समय के साथ दबाया गया है. पाकिस्तान की खराब स्थिति के पीछे कई सारी वजहें हैं, सबसे पहली ये की देश की जनता जागरूक नहीं है.
पाकिस्तानी जनता ने सोहेब चौधरी के सवालों का जवाब देते हुआ कहा कि लोगों के जागरूक ना होने का कारण देश की मेनस्ट्रीम मीडिया है, जो सिर्फ सरकार के इशारों पर चलती है. जब जनता को असलीयत का पता ही नहीं होगा तो देश किस तरह विकास करेगा, जनता की आवाज सरकारों तक कैसे पहुंचेगी.
एक पाकिस्तानी शख्स ने इन समस्याओं के लिए सुझाव भी दिया कि अगर आज पाकिस्तान के रिश्ते भारत के साथ अच्छे होते और हम उनके साथ खुले तौर पर व्यापार कर पाते तो हमारे देश की बेरोजगारी लगभग खत्म हो जाती क्योकिं भारत एक बहुत बड़ी मार्केट है.
एक व्यक्ति ने कहा कि भारत के साथ व्यापार करने पर हमारे देश में मिलने वाली सब्जियां, दवाईयां और भी कई चीजें सस्ती हो जाएंगी. पाकिस्तानियों ने कहा कि हमारे देश की सरकार सब जानती है, लेकिन फिर भी वह हमारे बारे में नही सोच रहे हैं. भारत के साथ व्यापार बंद होने से पाकिस्तान को काफी नुकसान हैं.
पाकिपाकिस्तान की जनता ने सरकार से सवाल किया कि हम देश में चल रहे महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दो को छोड़कर क्यों सिर्फ कश्मीर को जोड़ने पर इतना ध्यान दे रहे हैं. उन्होनें कहा कि भारत के प्रति इतनी नफरत रखने से हमारे देश का कुछ भी भला नहीं होना है. अगर पाकिस्तान की जनता जागरूक होकर नफरत फैलाने वालों का साथ देना बंद कर दे, तो शायद हमारे हालात भविष्य में अच्छे हो सकते हैं.स्तान की जनता ने सरकार से सवाल किया कि हम देश में चल रहे महंगाई और बेरोजगारी आदि जैसे मुद्दो को छोड़ क्यों सिर्फ कश्मीर को जोड़ने पर इतना ध्यान दे रहे हैं. उन्होनें कहा कि भारत के प्रति इतनी नफरत रखने से हमारे देश का कुछ भी भला नहीं होना है. अगर पाकिस्तान की जनता जागरूक होकर नफरत फैलाने वालो का साथ देना बंद कर दे, तो शायद हमारे हालात भविष्य में अच्छे हो सकते हैं.