Pakistan TikTok Star: पाकिस्तानी महिला टिक-टॉकर का बचकाना बयान, कहा-'मुझे बना दो विदेश मंत्री, विदेशी मुद्रा भंडार 100 बिलियन डॉलर पहुंचा दूंगी'
पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉक स्टार हरीम शाह ने कहा है कि अगर उन्हें देश का कार्यवाहक विदेश मंत्री बनाया जाता है तो वह स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SPB) के पास मौजूद विदेशी पूंजी को बढ़ाकर 100 अरब डॉलर कर देंगी.
हरीम शाह ने X (ट्विटर) पर अपनी एक तस्वीर के साथ कार्यवाहक विदेश मंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है.
मशहूर टिकटॉक स्टार हरीम शाह ने कहा- अगर मुझे सिर्फ 6 महीने के लिए पाकिस्तान का कार्यवाहक विदेश मंत्री बना दिया जाए तो मैं पाकिस्तान का विदेशी भंडार 8 अरब डॉलर से बढ़ाकर 100 अरब डॉलर कर दूंगी.
सोशल मीडिया यूजर्स ने हरीम शाह के बयान को मजाक के रूप में लिया लेकिन उनमें से कुछ ने कहा कि वह निश्चित रूप से ऐसा कर सकती हैं.
पाकिस्तान की फेमस टिकटॉकर हरीम शाह का बयान नेशनल असेंबली के भंग होने और कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में सीनेटर अनवर-उल-हक काकर की नियुक्ति के बाद आया है.
पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉक स्टार हरीम शाह के X (ट्विटर) पर ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर है.
पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF), संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब से लोन मिलने के बाद केंद्रीय बैंक का विदेशी भंडार 8 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है.
हरीम शाह अक्सर अपने राजनीतिक मुद्दों पर बयान बाजी के लिए जानी जाती है.