Zakir Naik: जाकिर नाइक का नाम ले नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के मौलवी ने कह दी बड़ी बात! बोले- PM के चलते ही...
मोहम्मद अली मिर्जा (पाक मौलवी) इंजीनियर हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं.
पाकिस्तानी मौलवी का गुरुवार (17 मई, 2024) को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह नरेंद्र मोदी सरकार पर राय जाहिर करते दिखे.
यूट्यूबर मो.अली मिर्जा ने भगोड़े कट्टर इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक का जिक्र करते हुए मोदी सरकार के कार्यकाल को मुश्किल बताया.
वायरल वीडियो में मोहम्मद अली मिर्जा बोले दिखे, आज डॉ जाकिर नाइक ने सैकड़ों-हजारों हिंदुओं को कैमरे पर कलमा पढ़वाया है.
कमला, इस्लाम में एक तरह से मुसलमानों का मूल मंत्र माना जाता है. यह 'ला इलाह इल्लिल्लाह, महम्मद उर् रसूलिल्लाह' होता है.
मोहम्मद अली मिर्जा ने आगे दावा किया कि डॉ जाकिर नाइक ने यह धर्म परिवर्तन तब कराया, जब भारत में मुश्किल दौर था.
पाकिस्तानी मौलवी के मुताबिक, वहां (इंडिया में) इतनी रुढ़िवादी किस्म की हिंदुत्व को बढ़ावा देने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुकूमत है.
मोहम्मद अली मिर्जा ने बताया कि पीएम मोदी की सरकार की वजह से जाकिर नाइक को घर छोड़कर दूसरे देश में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
क्लिप में पाक मौलवी ने यह भी कहा कि जाकिर नाइक को हिंदुओं को कलमा पढ़ाते हुए देखा है पर वह क्यों सुल्तान-उल-हिंद क्यों नहीं है?