शहबाज शरीफ भारत के लिए हैं बेहद खतरनाक, उनके इरादे जान कांप जाएगा रुह
शहबाज शरीफ के पद पर काबिज होने से पूर्व बात करें भारत के खिलाफ उनके रुख के बारे में तो कुछ खास नहीं रहा है. साल 2018 में कश्मीर के खिलाफ दिया गया बयान आज भी भारतीयों के जेहन में ताजा है.
शरीफ ने कश्मीर मुद्दे पर बयान देते हुए कहा था, 'हमारा खून खौल रहा है. कश्मीर को हम पाकिस्तान का हिस्सा बनाकर ही रहेंगे.' पूर्व पीएम ने यह विवादित बयान एक चुनावी रैली में दिया था.
शहबाज शरीफ ने यह भड़काऊ बयान तब दिया था जब वह मुस्लिम लीग-नवाज की तरफ से प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे. शरीफ के इस बयान की उस दौरान भारत में जमकर निंदा हुई थी. वहीं भारत के खिलाफ उनके रुख का भी अंदाजा भी लग गया था.
एक बार फिर से वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. ऐसे में उनके नाम को लेकर भारत में चर्चा जोरों पर है. ऐसा नहीं है कि शरीफ भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार नहीं है, लेकिन कश्मीर के खिलाफ उनका नापाक रुख बीच में अड़ंगा आ जाता है.
इमरान खान की सरकार गिरने के बाद उन्होंने कश्मीर पर बड़ा बयान दिया था. उनका कहना था, 'हम पड़ोसी देश भारत के साथ शांति चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना शांति संभव नजर नहीं आती है.'
भारत फिलहाल पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को लेकर बिल्कुल साफ है. उसका कहना है कि जबतक पड़ोसी देश की जमीं से आतंकवाद का मसला साफ नहीं होता है तबतक वह कश्मीर मुद्दे पर भी कोई बातचीत नहीं करेगा.