Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में पिछले एक साल के भीतर 300 फीसदी बढ़ी महंगाई, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पाकिस्तान की सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 22-23 के लिए रिपोर्ट पेश की है. इसके मुताबिक देश की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट सिर्फ 0.29 फीसदी रहने की संभावना है.
पाकिस्तान के फाइनेंशियल ईयर 22-23 के लिए जो रिपोर्ट जारी हुई है उसके मुताबिक महंगाई दर 29 फीसदी रहने की आशंका है.
पीएम शहबाज सरकार कैबिनेट के वित्त मंत्री इशाक डार ने गुरुवार (8 जून) को फाइनेंशियल ईयर 22-23 का इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट पेश की है.
पहले पाकिस्तानी सरकार ने देश की अनुमानित 5 फीसदी GDP ग्रोथ रेट की तुलना में मात्र 0.29 फीसदी GDP ग्रोथ रही है.
पाकिस्तान के कुल GDP का 1.55 फीसदी हिस्सा एग्रीकल्चर का है, उद्योग का 2.94 फीसदी और सर्विस सेक्टर का 0.86 फीसदी रही. इन तीनों क्षेत्रों का प्रदर्शन लक्ष्य से बहुत पीछे रहा है.
पाकिस्तान के इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2022 से लेकर मई 2023 तक महंगाई दर 29.2 फीसदी रही, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के 11 फीसदी से लगभग 300 फीसदी ज्यादा है.