Pakistan Highest Value Currency: भारत में 2000 तो पाकिस्तान में कितने रुपये का नोट सबसे बड़ा, जानिए
पाकिस्तान के रुपये की वैल्यू दुनिया में कई देशों के मुकाबले बेहद ही कमजोर है. भारत की तुलना में भी कमजोर है. 1 भारतीय रुपये की कीमत पाकिस्तान में 3.50 रुपये है.
पाकिस्तान की नोट में उर्दू भाषा में कोई भी जानकारी लिखी रहती है, जबकि भारत के नोट में हिंदी और अंग्रेजी में जानकारी रहती हैं.
पाकिस्तान में अलग-अलग वैल्यू के नोट है. वहां सबसे बड़ा नोट 5000 का है.
पाकिस्तान की नोट में देश के कायदे आजम कहे जाने वाले अली जिन्ना की है. भारत में महात्मा गांधी की फोटो लगी रहती है.
पाकिस्तान में भारत के मुकाबले नोट का चलन ज्यादा है. इसका कारण ये भी है कि पाकिस्तान में डिजिटल पेमेंट का रिवाज अभी पूरी तरह से नहीं आ पाया है.
पाकिस्तान के नोट में वहां के ऐतिहासिक जगहों की फोटो लगी रहती है.
पाकिस्तान के नोट में गवर्नर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान लिखा होता है. वहां के नोट में कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स होते है, जिसमें वाटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड होते है.
भारत में पहले सबसे बड़ा नोट 1000 हुआ करता था, लेकिन साल 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 का नया नोट आया. वहीं 500 का भी नया नोट मार्केट में आया. इस बार एक 200 के नोट की भी एंट्री हुई.