Mount Everest: इस नेपाली शेरपा ने रिकॉर्ड 26वीं बार फतह किया माउंट एवरेस्ट, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे व्यक्ति, देखें तस्वीरें
एक सरकारी पर्यटन अधिकारी बिग्यान कोइराला ने बताया कि 46 वर्षीय पसांग दावा शेरपा ने 8,849 मीटर (29,032 फीट) की चोटी पर 26वीं बार चढ़ाई की.
हाइकिंग कंपनी इमेजिन नेपाल ट्रेक्स के एक अधिकारी ने बताया कि पसांग दावा हंगरी के पर्यटक के साथ माउंट एवरेस्ट पर पहुंचे.
ऐसे लोगों को शेरपा कहते हैं, जो अपनी चढ़ाई कौशल के लिए जाने जाते हैं.
शेरपा मुख्य रूप से पहाड़ों में विदेशी ग्राहकों को गाइड करने का काम करते हैं.
एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने के इच्छुक विदेशी पर्वतारोहियों के लिए नेपाल ने इस साल रिकॉर्ड 467 परमिट जारी किए हैं.
हर एक पर्वतारोही के साथ आमतौर पर कम से कम एक शेरपा गाइड होता है.
हिमालयन डेटाबेस और नेपाली अधिकारियों के अनुसार, सर एडमंड हिलेरी और शेरपा तेनजिंग नोर्गे ने पहली बार 1953 में चढ़ाई करने के बाद से एवरेस्ट पर 11,000 से अधिक बार चढ़ाई की जा चुकी है, जिसमें लगभग 320 लोग इस कोशिश में मारे जा चुके हैं..