धरती तो बच गई, लेकिन खतरे में आ गया चंद्रमा! क्या इस एस्टेरॉयड के टकराने से चांद के हो जाएंगे दो टुकड़े?
नासा की रिपोर्ट के मुताबिक, अब धरती को इस विशालकाय एस्टेरॉयड से कोई खतरा नहीं है, लेकिन रुकिए... धरती नहीं तो क्या हुआ अब चंद्रमा इसकी चपेट में आने वाला है.
इसका नाम एस्टेरॉइड 2024 YR4 है, जो इतना खतरनाक है कि अगर पृथ्वी से टकराता है तो 8 मेगाटन टीएनटी के बराबर ब्लास्ट हो सकता है. हिरोशिमा और नागासाकी के ऊपर गिराया हुआ परमाणु बम भी इसके सामने कुछ नहीं.
नासा का कहना है कि सारे अनुमान लगाने के बाद यह पता चला है कि एस्टेरॉइड सीधा चंद्रमा की ओर बढ़ता जा रहा है, जो पहले अनुमान के हिसाब से धरती की ओर बढ़ रहा था.
नासा ने वार्निंग जारी करते हुए कहा है कि 1.7 फीसदी चांसेस है कि यह एस्टेरॉयड चंद्रमा से टकराएगा. यह अनुमान पिछले लगाए गए अनुमानों के मुकाबले बेहद ज्यादा है, यानी की चांसेस बढ़ते जा रहे हैं.
अगर यह एस्टेरॉयड चंद्रमा से टकराता है तो कोई वायुमंडल नहीं है, जो इससे बचा पाएगा. अपडेट में यह भी सामने आया है कि यह एस्टेरॉयड 30 हजार मील प्रति घंटे की रफ्तार से चंद्रमा से टकराएगा, जिससे 6500 फीट चौड़ा गड्ढा बन सकता है.
राहत की बात यह है कि कई साइंटिस्टों का कहना है कि अब इस एस्टेरॉयड के चंद्रमा से भी टकराने के चांसेस धीरे-धीरे कम हो रहे हैं.
नासा ने यह भी कहा है कि जल्द ही उनका जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप इस एस्टेरॉयड के आकार का पता लगा लेगा, लेकिन इन सब के बीच सवाल यह है कि भले ही पृथ्वी तो बच गई लेकिन क्या चंद्रमा बच पाएगा?