Iran Hanged Report: हर 6 घंटे में एक फांसी दे रहा यह मुस्लिम देश, अब तक ले चुका है 194 जानें, चौंकाने वाला दावा
ईरान में सरकार कानून तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ मौत की सजा देने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतती है.
ईरान शरिया कानून को मानने वाला देश है. वो इस्लामिक कानून को बहुत ही कड़ाई से निभाता है. पिछले ही साल ईरान में हुए हिजाब के विरोध में बवाल हुआ था.
एंटी हिजाब मामले में प्रदर्शन के दौरान ईरान की सरकार ने कई लोगों को फांसी की सजा दे दी थी.
ईरान एमनेस्टी इंटरनेशनल में मानवाधिकार के रिपोर्ट के अनुसार ईरान साल 2023 में अबतक 194 लोगों को फांसी दे चुका है, जिसका मतलब है हर घंटें में 6 लोगों को फांसी दी जाती है.
ईरान में जब भी फांसी देने की बात आती है, तो वो ये नहीं देखता है कि सामने कौन है. पिछले ही साल ईरान में खुफिया जानकारी देने के आरोप में देश के पूर्व उप रक्षा मंत्री अलिर्जा अकबरी को फांसी दे दी थी.
एक रिपोर्ट के अनुसार ईरान सरकार ने पिछले साल 582 लोगों को फांसी की सजा दी थी.
ईरान में साल 2021 में फांसी देने के 333 मामले दर्ज किए गए थे, जो साल 2022 के मुकाबले बेहद कम थे.