Morocco King Mohammed VI: अरे ये क्या? मुस्लिम देश के राजा ने ही बकरीद पर कुर्बानी रोकने को क्यों कहा, वजह जान चौंक जाएंगे
मोरक्को के किंग मोहम्मद VI ने इस साल ईद उल-अजहा (बकरीद) पर जनता से कुर्बानी न करने की अपील की है. अपील का मुख्य कारण देश में मवेशियों की भारी कमी और सात साल से जारी सूखे को माना जा रहा है.
मोरक्को में भेड़ों की संख्या पिछले दशक में 38% कम हो गई है और इस साल बारिश औसत से 53% कम रही, जिससे चरागाहों की स्थिति खराब हो गई है.
सूखे के कारण मोरक्को में चरागाहों की कमी और मवेशियों के चारे की समस्या ने मांस उत्पादन पर गंभीर असर डाला है. इस साल, मवेशियों की संख्या में गिरावट और चारे की कमी के चलते कुर्बानी के लिए जानवर नहीं बचे हैं.
ईद-उल-अजहा के अवसर पर कुर्बानी इस्लाम में एक महत्वपूर्ण परंपरा है, लेकिन इस साल किंग ने जनता से परंपरा में बदलाव की अपील की है, ताकि मवेशियों की कमी और आर्थिक स्थिति को संतुलित किया जा सके.
मोरक्को सरकार ने मांस की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से 100,000 भेड़ों के आयात का समझौता किया है. मोरक्को सरकार ने मवेशियों, भेड़ों, ऊंटों और रेड मीट पर आयात शुल्क और वैट हटाया गया है ताकि घरेलू बाजार में मांस की कीमतों को स्थिर रखा जा सके.
ऐसा पहली बार नहीं है जब मोरक्को में कुर्बानी को लेकर ऐसी अपील की गई हो. 1966 में किंग हसन II ने भी इसी तरह की अपील की थी जब देश को लंबे सूखे का सामना करना पड़ा था.
विशेषज्ञों का मानना है कि मोरक्को के किंग मोहम्मद VI का फैसला आर्थिक और सामाजिक संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी है और इस बार भी यह कदम इसी दिशा में उठाया गया है.
मोरक्को में इस साल बकरीद पर कुर्बानी न करने की अपील ने एक बार फिर से देश की आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों को उजागर किया है.