जायदाद पाने की जिद्द ऐसी कि काट दिया मरे भाई का कान, अंतिम संस्कार के दिन लोग हुए हैरान
आजकल लोग जायदाद के लिए अपनों की ही जान ले लेते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जो हुआ थोड़ा अलग था. यहां एक शख्स ने जायदाद के लिए अपने मरे हुए भाई का कान काट लिया. आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला.
ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले जियान झोंग ली ने अपने भाई जियान मिंग ली के अंतिम संस्कार के दिन उनका ताबूत खोल भाई का कान काट उसे अपने पास रख लिया.
जिसके बाद लाश से छेड़छाड़ करने के आरोप में झोंग ली को गिरफ्तार कर लिया गया और साथ ही उन पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया.
दरअसल, साल 2022 में झोंग ली के 58 साल के भाई की किडनी में खराबी होने के कारण मौत हो गई थी और झोंग ली नहीं चाहते थे उनके भाई की जायदाद उनके भतीजे चेंग जियांग को मिले. वह चाहते थे कि भाई की संपत्ति उनके और उनके बेटे के हिस्से में आए.
कान काटने के पीछे की वजह बताते हुए झोंग ली ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए ताकि वह कान की मदद से डीएनए टेस्ट करवा सकें और अपने भतीजे या भाई के बेटे को नाजायज साबित कर सकें.
झोंग ली ने दावा किया कि उनके भतीजे चेंग जियांग ने जब डीएनए टेस्ट करने से मना कर दिया तब वह ऐसा करने के लिए मजबूर हो गए.
झोंग ली नहीं चाहते थे कि भाई की संपत्ति जिसमें लाखों डॉलरों का घर भी शामिल था वह भाई के नाजायज बेटे को मिले. उनका कहना था कि पुरी संपत्ति उनकी 91 साल की मां को मिलनी चाहिए जिनकी स्थिति अभी बहुत खराब है.
हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि जब भाई जियान मिंग ली के बेटे चेंग जियांग का डीएनए टेस्ट हुआ तो वह उनका जायज बेटा निकला.