Solar Eclipse From Moon: चंद्रमा से दिखा अद्भुत नजारा, ब्लू घोस्ट लैंडर ने कैमरे में कैद किया अनोखा ग्रहण! देखें तस्वीरें
टेक्सास स्थित फायरफ्लाई एयरोस्पेस ने इस घटना की तस्वीरें और टाइम-लैप्स वीडियो शेयर किए जिसमें सूर्य धीरे-धीरे पृथ्वी की छाया में छिपता हुआ नजर आया. ये दुर्लभ खगोलीय घटना ब्लू घोस्ट लैंडर ने चंद्रमा से रिकॉर्ड की.
जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है तो चंद्र ग्रहण होता है. वहीं जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है तो सूर्य ग्रहण लगता है, लेकिन चंद्रमा से देखने पर स्थिति अलग हो जाती है जहां पृथ्वी, सूर्य को ढक देती है और सूर्य ग्रहण का अद्भुत दृश्य बनता है.
अंतरिक्ष यान से ली गई तस्वीरों में दिखा कि सूर्य धीरे-धीरे पृथ्वी की छाया में समा गया और आखिर में एक चमकदार रिंग दिखाई दी. ये सूर्य का वायुमंडल यानी ‘कोरोना’ था.
13-14 मार्च की रात ये चंद्र ग्रहण लगभग छह घंटे तक चला जिसमें पूर्ण ग्रहण लगभग एक घंटे तक रहा. ब्लू घोस्ट लैंडर ने इस दौरान पृथ्वी की छाया से गुजरते सूर्य को रिकॉर्ड किया जिसमें लालिमा भी नजर आई.
पिछले साल अमेरिका में सूर्य ग्रहण के दौरान ऐसा ही नजारा देखा गया था जब चंद्रमा ने सूर्य को पूरी तरह ढक लिया था. उस समय भी लोगों को सूर्य के कोरोना की झलक मिली थी.
जैसे ही ग्रहण खत्म हुआ सूर्य की रोशनी पृथ्वी के किनारों से झांकने लगी और अंतरिक्ष में ‘डायमंड रिंग इफेक्ट’ दिखा. ये नजारा पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य की कक्षीय संरचना की वजह से बनता है.
ये पहली बार नहीं है जब चंद्रमा से सूर्य ग्रहण देखा गया. 1967 में नासा के सर्वेयर 3 चंद्र यान ने भी ऐसा ही ग्रहण रिकॉर्ड किया था जो वैज्ञानिकों के लिए शोध का एक अहम विषय बना.