Los Angeles Protest: ट्रंप के एक फैसले से जल उठा अमेरिका, लॉस एंजिल्स में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले; PHOTOS
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इमीग्रेशन कानूनों पर लिए गए सख्त फैसलों के खिलाफ लॉस एंजिल्स जल उठा है. शुक्रवार को संघीय अधिकारियों ने 44 अप्रवासियों को हिरासत में लिया था.
अप्रवासियों को हिरासत में लेने के कारण पूरे लॉस एंजिल्स में प्रदर्शन हो रहे हैं. ट्रंप प्रशासन ने इसे लेकर नेशनल गार्ड की तैनाती कर दी, जिसे गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने राज्य की संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया.
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से नेशनल गार्ड की तैनाती के बाद बवाल और बढ़ गया. हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. नेशनल हाईवे-101 को जाम कर दिया गया और देखते ही देखते दर्जनों गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं.
एक वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी अमेरिकी झंडा जलाते दिखे. कुछ लोगों ने उसी झंडे पर थूकते हुए गुस्सा जाहिर किया.इस दौरान सोवियत यूनियन और मैक्सिको का झंडा भी दिखाई दिया.
पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस और रबर बुलेट्स का सहारा लिया. शील्ड और बंदूक से लैस पुलिसकर्मी हर नुक्कड़ पर तैनात दिखे. कई जगहों पर पुलिसकर्मी घोड़ों पर गश्त लगाते दिखे.
गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने राष्ट्रपति ट्रंप को पत्र लिखकर कहा कि सेना की मौजूदगी हालात को सुधारने के बजाय और भड़का रही है. वहीं, ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि डेमोक्रेट नेताओं की नाकामी ने ही यह स्थिति पैदा की है, ऐसे में नेशनल गार्ड की तैनाती जरूरी है.