North Korea-Russia Relations: बीफ, बत्तख का सलाद... समेत ये चीजें किम जोंग उन को पुतिन ने डिनर में खिलाया, यहां देखें पूरा मेन्यू
रूसी राज्य समाचार एजेंसी TASS के अनुसार नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन की यात्रा के सम्मान में रूस ने बुधवार को एक भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया.
रूस के अमूर प्रांत के वोस्तोचन कोस्मोड्रोम में नॉर्थ कोरिया से आए सभी मेहमानों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया.
रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक डिनर मेनू में अंजीर और अमृत के साथ बत्तख का सलाद था.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से आयोजित किए गए डिनर में केकड़े की पकौड़ी थी और ग्रास कार्प मछली का सूप शामिल था.
नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन की यात्रा के सम्मान में रखे गए डिनर में पकी हुई सब्जियों के साथ मार्बल बीफ एंट्रेकोटे था.
रूस की तरफ से किम के लिए आयोजित किए गए डिनर में पाइन नट्स और गाढ़े दूध के साथ टैगा लिंगोनबेरी डिश शामिल थी.
रूस की तरफ से किम के लिए आयोजित किया गया ये दूसरा राजकीय रात्रिभोज है. इससे पहले साल 2019 में किम के व्लादिवोस्तोक यात्रा के दौरान उनके सम्मान में एक राजकीय स्वागत समारोह आयोजित किया गया था.