Pakistan Khadija Shah: मुसलमानों को क्रिसमस मनाना चाहिए या नहीं? सोशल मीडिया पर वायरल है पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिला खदीजा शाह का पुराना वीडियो
खदीजा शाह को पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने लाहौर से गिरफ्तार किया है. इसी बीच फैशन डिजाइनर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो इंटरव्यू में कहती हैं कि हमें क्रिसमस का त्योहार मनाना चाहिए.
वायरल यूट्यूब वीडियो में खादिजा शाह से एक होस्ट सवाल करती है कि आप के घर में क्रिसमस ट्री क्यों है? इसपर खादिजा जवाब देती हैं- ये बहुत ही स्पेशल टाइम होता है. मुझे क्रिसमस बेहद पसंद है. मुझे लगता है सभी को इस त्योहार को सेलिब्रेट करना चाहिए.
खदीजा शाह पाकिस्तान की बेहद मशहूर फैशन डिजाइनर हैं.
खदीजा शाह को इमरान खान की पार्टी PTI का कट्टर समर्थक माना जाता है.
खदीजा शाह के पिता पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री भी रह चुके हैं.
खादिजा शाह पाकिस्तान की पूर्व आर्मी चीफ रिटायर ख्वाजा आसिफ जंजुआ की पोती हैं.
एक वीडियो में खादिजा शाह ने इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें और उनके पूरे परिवार को पाक पुलिस परेशान कर रही है.
खादिजा शाह ने इस बात को कबूल किया था कि वो कोर कमांडर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन में शामिल थीं, लेकिन उन्होंने किसी को भी तोड़फोड़ के लिए उकसाया नहीं था.