जेम्स वेब टेलीस्कोप ने 2 सालों में भेजी दुनिया को हैरान करने वाली तस्वीरें, आपको यकीन नहीं होगा
नासा का जेम्स वेब टेलीस्कोप धरती से दूर जाकर अरबों प्रकाश वर्ष दूर की तस्वीरें भेजता है.
इसे लॉन्च किए हुए दो साल हो गए हैं. लेकिन पिछले दो सालों में जेम्स वेब ने ऐसी तस्वीरें भेजी हैं जिसे देखकर आप रोमांचित हो जाएंगे.
लेकिन ये तस्वीरें सिर्फ देखने के लिए नहीं बल्कि कई और मायनों में भी अहम है. इससे ब्रह्मांड को लेकर समझ में विकास होगा.
जेम्स वेब टेलीस्कोप हबल टेलीस्कोप की तरह पृथ्वी की परिक्रमा नहीं करता है बल्कि यह पृथ्वी से 1.5 मिलियन किलोमीटर दूर सूर्य की परिक्रमा करता है. इस जगह को लैग्रेंज 2 कहते हैं.
ये मरते हुए तारे की तस्वीर है. पिछले दो सालों में टेलीस्कोप ने बिग बैंग की अंधेरे सुराख की तस्वीरें भेजी हैं. इसके अलावा कई ऐसी तस्वीरें भी भेजी है जो इस बात को पुख्ता करती हैं कि हमारे सौर मंडल में पृथ्वी जैसे ग्रह हैं.
इसके अलावा टेलीस्कोप ने ऐसी आकाशगंगाओं की भी खोज निकाला है जिसपर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है.