Jaishankar In Pakistan: SCO बैठक में एस जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान को घेरा, जानें- क्या कहा
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ बैठक में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचे और उन्होंने उस बैठक में इशारों ही इशारों में पाकिस्तान ही नहीं बल्कि चीन को भी जमकर घेरा.
भारत तक की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग मौजूद थे. चीन और पाक के सामने ही भारत की ओर से कई बड़े ऐसे मुद्दे उठाए गए.
एससीओ मीटिंग में विदेश मंत्री ऐसे जयशंकर ने हिस्सा लेते हुए चीन और पाकिस्तान की पोल खोली. समिट को संबोधित करते हुए एस जयशंकर ने पाकिस्तान और चीन के सीपीईसी प्रोजेक्ट के कारण भारतीय संप्रभुता के उल्लंघन के मुद्दे को भी उठाया.
सीपीईसी की ओर इशारा करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वैश्वीकरण और पुनःसंतुलन आज की वास्तविकताएं हैं. एससीओ देशों को इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है. सहयोग, आपसी सम्मान और संप्रभु समानता पर आधारित होना चाहिए.
एस जयशंकर बोले कि क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता देनी चाहिए और एक तरफ एजेंट पर नहीं बल्कि वास्तविक साझेदारी पर आधारित होना चाहिए. अगर हम वैश्विक प्रथाओं खासकर व्यापार और पारगमन को ही चुनेंगे तो एससीओ प्रगति नहीं कर सकता.
खास बात यह है कि सीपीईसी प्रोजेक्ट को लेकर भारत हमेशा से ही कड़ा रुख अपनाता रहा है. चिंता यह है कि यह प्रोजेक्ट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरती है. यह भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसे चीन और पाकिस्तान नहीं मानता. यही कारण है कि वहां से सीपीसी कॉरिडोर बनाया जा रहा है.
इस बार भारत ने एससीओ की बैठक में चीन-पाकिस्तान की बड़ी-बड़ी बातों के सामने संप्रभुता की बात रखकर ऐसे जवाब दिए कि पूरी दुनिया देखती रह गई.