Israel vs Lebanon Military: क्या है लेबनान और इजरायल की मिलिट्री पावर? कौन ज्यादा पावरफुल, जान लीजिए
लेबनान ग्लोबल फायर पावर में शामिल 145 देशों की सूची में किसी भी तरह से इजरायल के टक्कर में नहीं है. इस लिस्ट में इजरायल की रैंकिंग 18वीं है, जबकि लेबनान की 111वीं.
इजरायल के पास एक्टिव सैन्यकर्मी की संख्या 1.73 लाख तो वहीं लेबनान के पास महज 80 हजार है. रिजर्व फोर्स की बात करें तो इजरायल के पास 4.65 लाख है, जबकि लेबनान के पास है ही नहीं.
इजरायल के पैरामिलिट्री फोर्स में जवानों की संख्या 8000 है तो लेबनान के पास सिर्फ 25 हजार है.
इजरायल के पास 153 फाइटर जेट्स है तो लेबनान के पास महज 9 फाइटर जेट्स है.
लेबनान के पास 9864 बख्तरबंद वाहन हैं, वहीं इजरायल के पास 56,290 आर्मर्ड व्हीकल है.
लेबनान के पास 361 टैंक्स हैं. जबकि, इजरायल के पास 2200 टैंक्स है, जो पूरे 7 गुना ज्यादा है.
हेलिकॉप्टर की बात करें तो इजरायल के पास 126 तो वहीं लेबनान के पास महज 60 ही है. हैरानी की बात ये है कि इजरायल के पास इनमें से 60 में से 48 अटैक हेलिकॉप्टर हैं . जबकि लेबनाने के पास एक भी नहीं है.
इजरायल के पास स्पेशल मिशन पूरा करने के लिए 23 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि लेबनान के पास एक भी नहीं हैं.
इजरायल के पास ट्रेनिंग देने वाले फाइटर जेट्स 153 हैं, जबकि लेबनान के पास मात्र 9 है.
लेबनान के पास डेडिकेटेड अटैक एयरक्राफ्ट की संख्या महज 9 है, जबकि इजरायल के पास ऐसी 32 मौजूद है.
इजरायल के पास 241 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं जबकि लेबनान के पास एक भी नहीं.
इजरायल के पास 601 एयरक्राफ्ट हैं तो लेबनान के पास सिर्फ 78 ही मौजूद है.