Iran-Israel Conflict: जिन 3 रास्तों से इजरायल पर ईरान कर सकता है अटैक, वहां महाशक्ति की शील्ड; जंग छिड़ी तो ये मुल्क आ सकते हैं आगे
ईरान कुल तीन रास्तों के जरिए इजरायल पर हमला बोल सकता है. हालांकि, यूएस ने फिलहाल उन्हें ब्लॉक कर दिया है.
पहला रूट भूमध्य सागर वाला है. अमेरिका की ओर से वहां डिस्ट्रॉयर शिप और फ्रिगेट की तैनाती कर दी गई है.
ईरान के लिए दूसरा रास्ता लाल सागर वाला है, जहां सुरक्षा के लिहाज से ऐहतियाती तौर पर अतिरिक्त सैनिक और जेट लगाए गए.
तीसरा मार्ग अदन की खाड़ी है. वहां बैटल शिप लिंकन मुस्तैद है. अगर ईरान समर्थित हूती लड़ाके कुछ करते हैं तो वे मारे जाएंगे.
मौजूदा समय में ईरान के समर्थन में सीरिया, यमन और लेबनान जैसे मुल्क नजर आ रहे हैं.
अमेरिका के समर्थन की बात करें तो उसे इजरायल के साथ कुवैत, बहरीन और कतर जैसे देश सपोर्ट करते हैं.
इजरायल के लिए यूएस ने बेशक ताकत झोंक दी हो मगर नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (नाटो) फिलहाल जंग में नहीं कूदेगा.
ईरान और इजरायल की संभावित जंग को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और जर्मनी में इसमें स्वतंत्र तौर पर मदद कर सकते हैं.