Photos: तमिल कनेक्शन, कैम्ब्रिज से लॉ,... जानें क्यों चर्चा में हैं ब्रिटेन सरकार में इकलौती भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन
लिज ट्रस ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृहमंत्री बनाया है. इसके अलावा ट्रस की शीर्ष टीम में थेरेसी कॉफे को उप-प्रधानमंत्री और क्वासी क्वार्टेंग को वित्त मंत्री बनाया गया है. जेम्स क्लेवेरली को विदेश मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. वेंडी मॉर्टन को ट्रेजरी की संसदीय मंत्री नियुक्त किया गया है और वह टोरी दल की पहली मुख्य सचेतक बन गई हैं.
अन्य मंत्रियों की भी घोषणा लिज ने मंगलवार को की, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा सुएला ब्रेवरमैन के नाम की ही हो रही है.
गृह मंत्रालय को महत्वपूर्ण विभाग माना जाता है और बोरिस जॉनसन की सरकार में सुएला से पहले इस पद पर प्रीति पटेल थीं. उन्होंने सोमवार को लिज के पीएम चुने जाने के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था.
कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में शुरुआत में ट्रस के खिलाफ खड़ी हुई ब्रेवरमैन ने मुकाबले से बाहर होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री एवं भारतीय मूल के ऋषि सुनक के बजाय ट्रस को अपना समर्थन दिया था.
ऐसे में पहले से ही माना जा रहा था कि लिज ट्रस के मंत्रिमंडल में सुएला ब्रेवरमैन को महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. मंगलवार को लिज ने उम्मीद के मुताबिक ब्रेवरमैन को गृह मंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद दिया.
42 साल की सुएला ब्रेवरमैन गोवा और तमिल विरासत से संबंध रखती हैं. वह इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहीं हैं. बोरिस जॉनसन की सरकार में वह अटॉर्नी जनरल थीं.
ब्रेवरमैन ने जुलाई में अपने एक राजनीतिक अभियान के लॉन्च वीडियो में अपने माता-पिता के बारे में कहा था कि वे ब्रिटेन से प्यार करते थे. उन्हें यहां आशा दिखाई दी थी. उन्हें यहां सुरक्षा मिली. इस देश ने उन्हें मौका दिया है. मुझे लगता है कि मेरी पृष्ठभूमि वास्तव में राजनीति के प्रति मेरे दृष्टिकोण से सूचित है.
ब्रेवरमैन ने जुलाई में अपने एक राजनीतिक अभियान के लॉन्च वीडियो में अपने माता-पिता के बारे में कहा था कि वे ब्रिटेन से प्यार करते थे. उन्हें यहां आशा दिखाई दी थी. उन्हें यहां सुरक्षा मिली. इस देश ने उन्हें मौका दिया है. मुझे लगता है कि मेरी पृष्ठभूमि वास्तव में राजनीति के प्रति मेरे दृष्टिकोण से सूचित है.
ब्रिटिश पीएम बनने पर लिज ट्रस के सामने कई अहम चुनौतियां हैं. ऐसे में सुएला उनका कितना साथ निभा पाती हैं ये देखने वाली बात होगी.