INDIA Vs New Zealand मैच कराची में होता तो किसको सपोर्ट करते? पाकिस्तानी बोले- रोहित शर्मा और कोहली के स्टेडियम में उतरते ही...
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. रविवार (9 मार्च, 2025) को दुबई में ये मैच होने जा रहा है, जिसे लेकर भारत ही नहीं पाकिस्तानी भी काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. कई पाकिस्तानियों को लगता है कि इंडियन क्रिकेट टीम इतनी मजबूत है कि फाइनल भारत ही जीतेगा, जबकि कुछ लोग चाहते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी न्यूजीलैंड जीते.
पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहेब चौधरी ने फाइनल मैच को लेकर लोगों से पूछा कि अगर ये मैच कराची के स्टेडियम में होता तो वो किसको सपोर्ट करते. इस पर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि पाक की आवाम इंडियंस की प्रेजेंस से काफी महरूम है तो वो लोग शायद इंडिया को सपोर्ट करते.
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान में मैच होता और रोहित शर्मा और विराट कोहली स्टेडियम में उतरते तो बहुत चियरिंग होती क्योंकि यहां लोग उनको अपने आइडल के तौर पर देखते हैं. एक दूसरे पाकिस्तानी शख्स ने कहा, 'मैं तो यही कहूंगा कि चैंपियंस ट्रॉफी तो पाकिस्तान करवा रहा है, लेकिन खुद बाहर हो गया है.'
उन्होंने कहा कि हमारे बाबर किंग ने भी कर दिया जो करना था. ये लर्न भी हो गया विन तो आपको मिल ही नहीं सकता लर्न ही लर्न हुआ है. तो बस यही है कुदरत का निजाम भी नहीं चला तो देखते हैं कि टीम किसत तरह अब दोबारा उठती है. रोज के रोज आपको एक नया डाउनफॉल मिलता है पाकिस्तान से.
image 5
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि काम सिर्फ स्टेडियम पर हुआ है. टीम पर कोई काम नहीं किया गया है. ऐसे प्लेयर्स हैं जिनका 2-2 साल तक पता भी नहीं था और अचानक से टीम में सेलेक्ट हो गए.
एक और पाकिस्तानी ने कहा कि इंशा अल्लाह पाकिस्तान में मैच होता तो न्यूजीलैंड को सपोर्ट करते. वहीं, दूसरे पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि इंडिया जीतेगा क्योंकि विराट कोहली जैसे सेंचूरी मार रहे हैं. वह फॉर्म में हैं आजकल.