India-Pakistan Relations: 'BJP नहीं पूरा कर पाएगी कार्यकाल, I.N.D.I.A. से राहुल गांधी बनेंगे PM', पाकिस्तान के पूर्व मंत्री का दावा, इंडिया को चेताया भी
फवाद चौधरी ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपने तीसरे कार्यकाल को पूरा नहीं कर पाएगी.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के करीबी बोले कि बीजेपी और सहयोगियों की नीतियों में वैचारिक अंतर है.
फवाद चौधरी के मुताबिक, नीतियों में वैचारिक अंतर संकेत देता है कि गठबंधन की एकता का बिखरना आसन्न है.
लाहौर में आठ जून, 2024 को फवाद चौधरी ने कहा कि अस्थिरता बताती है कि बीजेपी कार्यकाल पूरा न कर पाएगी.
फवाद चौधरी ने दावा किया कि भारत में आगे इंडिया अलायंस के नेता राहुल गांधी (कांग्रेस से) अगले पीएम बनेंगे.
पाक के पूर्व मंत्री ने चेताया कि दोनों देशों को 15 साल में सिंधु बेसिन में बड़ी जल चुनौतियों का सामना करना होगा.
फवाद चौधरी बोले कि इन चुनौतियों के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान को एक-दूसरे से बातचीत करनी होगी.
सूचना मंत्री रह चुके फवाद चौधरी बोले कि पानी पर सहयोग कायम करने में फेल होने पर क्षेत्र अस्थिर हो सकता है.