अमेरिका में UN के चीफ एंटोनियो गुटेरेस के साथ विदेश मंत्री जयशंकर की मीटिंग, तस्वीरों संग जानिए किन मसलों पर हुई बातचीत
एस जयशंकर ने 20 अप्रैल को अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की.
एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात के बारे में बताते हुए जयशंकर ने ट्वीट किया कि हमारे बीच सूडान, G20 प्रेसीडेंसी और यूक्रेन में मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा हुई.
जयशंकर और एंटोनियो की बातचीत में हिंसाग्रस्त अफ्रीकी देश सूडान पर जोर दिया गया. जयशंकर ने कहा कि भारत एक प्रारंभिक युद्धविराम की दिशा में प्रयासों का पुरजोर समर्थन करता है.
जयशंकर ने कहा- हम भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र और अन्य भागीदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.
जयशंकर बोले- सूडान में UN युद्धविराम स्थापित करने के प्रयास कर रहा है क्योंकि इस समय जब तक युद्धविराम नहीं होता तब तक वहां से लोगों का निकलना सेफ नहीं है.
सूडान में हुई हिंसा के दौरान कई भारतीय भी चपेट में आ गए. भारत के 2 लोगों की वहां हत्या भी हो गई है. भारत सरकार चाहती है कि सूडान में जल्द से जल्द हालात सुधरें, साथ ही वहां रहने वाले भारतीयों की सकुशल वापसी हो.