India-Canada Military: भारत से उलझने वाले कनाडा की सेना इंडिया से कितनी ताकतवर? देखें तस्वीरें
कनाडा और भारत दोनों देश के पास सेना के लिए भारी भरकम डिफेंस बजट मौजूद है, जिसकी मदद से दोनों देश अपने सैन्य ताकतों को मजबूत करने के लिए खर्च करते हैं. भारत का डिफेंस बजट लगभग 62 खरब से ज्यादा का है और कनाडा के पास 30 खरब का बजट है.
कनाडा नाटो में शामिल है, जबकि भारत नाटो में शामिल नहीं है. एक तरफ भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्मी है, दूसरी तरफ कनाडा 27वें पायदान पर है.
इस वक्त भारत की सेना में 14 लाख एक्टिव सैनिक मौजूद है, जबकि कनाडा के पास मात्र 70 हजार है.
भारत के पास 22 लाख रिजर्व सैनिक मौजूद है. दूसरी ओर कनाडा के रिजर्व सैनिकों की संख्या मात्र 28 हजार 500 है.
भारत की सेना में कुल टैंकों की संख्या 4,500 है और फाइटर जेट की संख्या 538 है. कनाडा की सेना में कुल टैंकों की संख्या 82 है. वहीं, कुल वाहनों की तादाद 31852 है.
भारत की वायु सेना में अटैक हेलीकॉप्टरों की संख्या 800 है और वहीं कनाडा की वायु सेना में अटैक हेलीकॉप्टरों की संख्या 120 है.
अगर न्यूक्लियर बम की बात करें तो भारत के पास 160 के आस-पास परमाणु बम मौजूद है, वहीं दूसरी तरफ कनाडा के पास एक भी न्यूक्लियर बम नहीं है.