IDF Fighter Jet: इजरायल ने ईरान में तबाही के लिए इस फाइटर जेट का किया इस्तेमाल, 1500 KM दूर कर दिया धुआं-धुआं, तस्वीरें
IDF ने गुरुवार (26 जून 2025) की सुबह ऑपरेशन राइजिंग लॉयन का एक्सक्लूसिव फुटेज जारी किया, जिसमें तेहरान में हवाई हमले करने के लिए इजरायली वायुसेना के एफ-15आई लड़ाकू विमानों को जाते हुए दिखाया गया.
ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के हिस्से के रूप में, दर्जनों जेट विमानों ने तेहरान और अन्य स्थानों पर लक्ष्यों पर कई सटीक हमले करने के लिए ईरानी क्षेत्र में 1,500 किलोमीटर से अधिक की उड़ान भरी.
ये हमले ईरान के सैन्य और परमाणु बुनियादी ढांचे को लक्षित करने वाले व्यापक अभियान का एक केंद्रीय तत्व थे, जिसने युद्धविराम की स्थिति को जन्म देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्ता से ईरान और इजरायल के बीच में सीजफायर की घोषणा की गई है. हालांकि, इसके बाद भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगया है.
अमेरिकी सेना ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया था. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने हमले में ईरानी के ठिकानों को बर्बाद कर दिया है. हालांकि, ईरान ने इन दावों का खंडन कर दिया था.
ईरान के स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद-रेजा जफरगांदी ने मंगलवार (24 जून 2025) को बताया कि पिछले 12 दिनों में इजरायल के हवाई हमलों में अब तक 606 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5,332 लोग घायल हुए हैं. बता दें कि इजरायली हमलों का सिलसिला 13 जून से शुरू हुआ था. इस बीच इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी जानकारी दी है कि संघर्ष की शुरुआत से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3,238 लोग घायल हुए हैं
इजरायली हमले में ईरान का काफी नुकसान के सामना करना पड़ा था. उसके कई टॉप कमांडर और परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई.