पहले खरबों रुपये खर्च करके बनाया ये ब्रिज...अब लोग नहीं करते इसका इस्तेमाल, जानें क्यों
दुनिया का हर देश अपना इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारना चाहता है. इसी कड़ी में खरबों रुपये खर्च कर एक ब्रिज बनाया गया है. ये ब्रिज आम ब्रिज जैसा बिलकुल नहीं है. अपने सांप जैसे आकार से ये लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. आईए जानते है कहां मौजूद है ये ब्रिज.
55 किलोमीटर लंबा ये ब्रिज समुद्र के ऊपर बना हुआ है. ये ब्रिज सांप जैसा दिखता है और एक नहीं बल्कि तीन जगहों हांगकांग, मकाओ और चीन को जोड़ता है.
इस ब्रिज का नाम भी इन्हीं तीन जगहों के नाम पर रखा गया है. ब्रिज का नाम हांगकांग-झुहाई-मकाओ ब्रिज है, जो करीब 1582 खरब करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.
सांप जैसा दिखने वाला ये ब्रिज हांगकांग को झुहाई के दक्षिण इलाके और जुआ के मकाओ से जोड़ता है.
इस ब्रिज को तीन शहरों को जोड़ने के लिए बनाया गया था ताकि लोगों का आने-जाने में समय बच सके. लेकिन इस ब्रिज का ज्यादा लोग इस्तेमाल नहीं करते.
इस ब्रिज का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को कई दस्तावेजी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इतना ही नहीं एक दिन में ब्रिज में केवल 150 कारों को जाने की इजाजत दी जाती है.
इसके अलावा इस ब्रिज में जाने वालों को हांगकांग का निवासी होना जरूरी है और साथ में आपको मकाओ में कर्मचारी भी होना जरूरी है.