World Shortest Man: मिलिए दुनिया के सबसे छोटे इंसान से, जिनका वजन है कपड़े से भरे बैग से भी कम
ईरान का रहने वाले 20 साल के अफशीन स्माईल ग़दरज़ादेह का नाम दुनिया के सबसे छोटे आदमी के लिस्ट में दर्ज है.
अफशीन स्माईल ग़दरज़ादेह को सबसे पहले ईरान के बुकान काउंटी में स्थित पश्चिम अजरबैजान प्रांत में देखा गया था. इनका जन्म 13 जुलाई 2002 को हुआ था.
स्माईल के पहले कोलंबिया के 36 वर्षीय एडवर्ड 'नीनो' हर्नांडेज़ के नाम सबसे छोटे आदमी होने का रिकॉर्ड था.
अफशीन को दुनिया का सबसे छोटा आदमी घोषित करने से पहले 24 घंटे के अंदर तीन बार मापा गया था.
अफशीन स्माईल ग़दरज़ादेह ने पिछले ही साल दिसंबर में सबसे छोटे आदमी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
अफशीन को दो तरह की भाषाएं आती है, जिनमें कुर्द और फ़ारसी शामिल है. वो अब भी मात्र 6.5 किलो के है.
नए रिकॉर्डधारी बने के बाद अफशीन दुबई गए थे. जहां उन्होंने थ्री पीस सूट सिलवाया था, जो किसी 2-3 तीन साल के बच्चे की तरह दिख रहा था.